भोपाल। आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 26 जून से आरंभ हुई हैं, जिनकी साधना भक्त वाराही या गायत्री नवरात्रि के रूप में कर रहे हैं। आज शुक्रवार को दूसरा दिन है, जिनकी भक्ति में भक्त उन्हें अपने भावों के अनुसार स्मरण कर शक्ति के प्रति अपना नमन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शक्ति के प्रति अपनी भक्ति दिखाई है और उन्हें स्मरण किया है। मुख्यमंत्री यादव ने इस अवसर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कालका बीजासन मंदिर में विराजमान माँ काली की स्तुति की है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- “काली काली महाकाली कालिके परमेश्वरी।सर्वानन्दकरी देवी नारायणि नमोऽस्तुते। भोपाल में स्थित कालका बीजासन मंदिर में विराजमान माँ काली की कृपा से जगत का कल्याण हो, सभी का जीवन अरोग्यमय हो, सुख एवं समृद्धि से परिपूर्ण हो, यही करबद्ध प्रार्थना है।”
उल्लेखनीय है कि गुप्त नवरात्र आगामी चार जुलाई को समाप्त होंगी। यह पवित्र त्यौहार हिंदू महीने आषाढ़ में शुक्ल पक्ष के दौरान मनाया जाता है, जो आमतौर पर जून और जुलाई के बीच आता है। इस नवरात्रि का प्रत्येक दिन दस महाविद्याओं में से एक से जुड़ा हुआ है, जो माँ काली से शुरू होता है और दसवें दिन माँ कमला के साथ समाप्त होता है। लोकप्रिय चैत्र और शरद नवरात्रि के विपरीत, यह आध्यात्मिक साधकों और तांत्रिकों द्वारा गुप्त रूप से मनाया जाता है।
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि बुधवार, 25 जून 2025 को शाम 4:00 बजे से शुरू हो गई थी, जोकि गुरुवार, 26 जून 2025 को दोपहर 1:24 बजे समाप्त हुई। उदया तिथि (सूर्योदय आधारित गणना) के आधार पर, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि आधिकारिक रूप से गुरुवार, 26 जून को शुरू हुई । इस बार गुप्त नवरात्रि के दौरान एक भी तिथि का क्षय नहीं है, इसलिए इस वर्ष, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि नौ दिनों तक मनाई जाएगी, जिसमें दस महाविद्या देवियों को समर्पित अनुष्ठान और पूजा-अर्चना हो रही है ।
You may also like
Health Tips: अच्छी नींद के लिए आज से ही अपनाले ये आदते, सुबह आप तरोताजा करेंगे महसूस
सब एक तरफ, और यशस्वी के लिए इंग्लैंड एक तरफ, अब मैनचेस्टर टेस्ट में दमदार बल्लेबाज ने दिखाया कमाल
Video: 'तुमने मेरे पांच साल क्यों बर्बाद किए?' पत्नी को दूसरे मर्द के साथ देखकर गुस्साए युवक, फिर जमीन पर पटक-पटक कर पीटा
किस्मत के घोड़े पर सवार थे Ben Duckett! विकेट पर लगने वाला बैट, लेकिन बाल-बाल बचा इंग्लिश खिलाड़ी; देखें VIDEO
War 2 का ट्रेलर रिलीज़, दर्शकों में उत्साह की लहर