जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट की जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने जमीन विवाद के मामले में एडीशनल कमिश्नर सागर द्वारा विरोधी पक्ष को वाट्सऐप पर नोटिस भिजवाकर की जा रही सुनवाई पर रोक लगा दी है। मामले पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद अनावेदकों को नोटिस जारी करते हुए यह अंतरिम आदेश पारित किया दरअसल मप्र के सागर जिले के खुरई में रहने वाले दिनेश कुमार दुबे ने सागर के अतिरिक्त संभागायुक्त की कोर्ट में संपत्ति विवाद से संबंधित एक अपील के लिए याचिका दायर की है। जिसमें कहा है कि मामले के कुछ विरोधी पक्षकार जो उत्तर प्रदेश निवासी हैं, उन्हें वाट्सऐप पर नोटिस भेजकर एडीशनल कमिश्नर द्वारा सुनवाई की जा रही है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता डीके त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि सिर्फ वाट्सऐप पर मैसेज भेजने से नोटिस तामील नहीं माना जा सकता। संबंधित पक्षकार ने मैसेज देखा या नहीं, इस पर विचार किए बिना मामले पर अंतिम सुनवाई करना अनुचित है। इस पर हाईकोर्ट ने अपील की सुनवाई पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देश शुक्रवार को दिए जाने की जानकारी सामने आई है।
You may also like
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते है` बड़े वो होती है भाग्यशाली
अशोकनगर: सिलेबस में एक अध्याय गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन और संघर्ष पर जोड़ा जाये- सिंधिया
राजगढ़ःघर से नकदी व गहने चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार, मशरुका बरामद
डॉक्टर भी हो जाएंगे हैरान! मर्दों की खोई` हुई ताकत लौटा सकती हैं ये 4 देसी चीजें…
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी` नहीं मानी हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने