राजगढ़ : जिले क़ी पचोर थाना पुलिस ने अवैध रूप से बिना लाइसेंस ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक स्विफ्ट कार (क्रमांक HR72B4066) को रोककर तलाशी ली, जिसमें से करीब 6.5 लाख रुपये की अवैध नशीली दवाइयां, इंजेक्शन, सिरिंज और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई.पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शाहिद खान और साजिदा खान, निवासी कैथवाड़ा (राजस्थान) बताए गए हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी राजस्थान के डीग (भरतपुर) स्थित “राजस्थान मेडिकल” नामक प्रतिष्ठान से अवैध रूप से दवाइयां और इंजेक्शन खरीदते थे व उन्हें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे.
इस अवैध सप्लाई नेटवर्क में राजस्थान मेडिकल के संचालक हनीफ खान की भूमिका भी सामने आई है. जिसे पुलिस ने आरोपी बनाया है. इस मामले में राजगढ़ पुलिस ने राजस्थान प्रशासन को पत्र लिखकर मेडिकल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पचोर थाना प्रभारी ने बताया कि पचोर पुलिस की यह कार्रवाई नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
You may also like

अद्भुत कौशल, अटूट विश्वास, कड़ी मेहनत... पीएम मोदी ने यूं दी महिला विश्व विजेता भारतीय टीम को बधाई

श्री राम कथा में भरत मिलाप संवाद सुनकर भावुक हुए श्रद्धालु

जबलपुर के अंजुमन स्कूल का शुक्रवार को छुट्टी का आदेश निरस्तः शिक्षा मंत्री

54 साल पुराना रिश्ता... जयशंकर के साथ फिर बैठेंगे बहरीन के विदेश मंत्री, जानें क्या होगा एजेंडा

भारतीय टीम बनी चैंपियन, महिला वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया





