
जयपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी गुलाबी सर्दी का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कमजोर पड़ने और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राजस्थान में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो जाएगी। दीपावली तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने से दिन में धूप की तपिश बढ़ने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक किसी भी तरह की वेदर एक्टिविटी नहीं होगी। ऐसे में राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम शुष्क रहेगा। पिछले 24 घंटे में राजस्थान के सभी इलाकों में आसमान साफ रहा। दिन में तेज धूप के कारण तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बाड़मेर में सबसे अधिक 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया।
इसके अलावा जैसलमेर में 35.5, श्रीगंगानगर में 34.3, चूरू में 33.1, बीकानेर में 33.6, जोधपुर में 33.8, पिलानी में 33.6, जालोर में 33.9, जयपुर में 32, अजमेर में 31.1 और उदयपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया।
हालांकि दिन का तापमान बढ़ा है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट और उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। अजमेर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री गिरकर 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा। भीलवाड़ा में 16.8, जालोर में 16.5, नागौर में 15.9, जोधपुर में 18 और अलवर में 19.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
सबसे ठंडी रात सीकर में रही, जहां तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, रातें अभी भी हल्की सर्द रहेंगी। दीपावली तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
You may also like
आरबीएल बैंक ने यूएई के एमिरेट्स एनबीडी द्वारा अधिग्रहण की रिपोर्ट्स को खारिज किया, कहा- नहीं चल रही कोई बातचीत
सिवनी लूट कांड में एसडीओपी सहित पांच हिरासत में, सीएम मोहन यादव बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
1600 KM पैदल चलकर ओवैसी से मिलने आया लड़का, MP ने लगाई ऐसी डांट कि हो गया वायरल!
क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी अफगानिस्तान ने बांगलादेश के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी; प्लेइंग-11 इस प्रकार है
शी चिनफिंग ने डोमिनिका की राष्ट्रपति से मुलाकात की