
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को मानस भवन भोपाल में सुबह 10 बजे समरसता सम्मेलन में शामिल होंगे। महर्षि वाल्मीकि जयंती प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा समरसता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में राज्यसभा सांसद एवं श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन के पीठाधीश्वर बालयोगी उमेशनाथ महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी जूही श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस समरसता सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने के लिये समाज में एकता और समन्वय को प्रोत्साहित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायकगण रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, भगवानदास सबनानी एवं भोपाल की मेयर मालती राय और भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी उपस्थित रहेंगे।
You may also like
बिहार चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान, BJP और JDU को 101 सीटें, चिराग की पार्टी को 29 सीटें
'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'दिल दिल दिल' का टीजर आउट
बिहार चुनाव 2025: हो गया सीटों का बंटवारा! BJP-JDU बराबर पर, चिराग-मांझी को मिली इतनी सीटें
सरकार में परेशान हो रहे लोग: सपा सांसद वीरेंद्र सिंह
एशियन यूथ गेम्स के लिए खिलाड़ियों को शुभकामना, बहरीन में लहराएगा तिरंगा: गौरव गौतम